Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

गुस्से में दिया खौफनाक वारदात को अंजाम , जानिए नौकर ने क्यों ली मालकिन की जान….

दक्षिण-पूर्व दिल्ली के लाजपत नगर थाना क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहाँ एक घरेलू नौकर मुकेश अपनी मालकिन रुचिका से डाँट खाने के बाद इतना गुस्से में आ गया कि उसने रुचिका सेवानी (42) और उनके बेटे कृष (14) की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने दोनों का गला काटकर उनकी जान ली। रुचिका का शव बेडरूम में बिस्तर के नीचे मिला, जबकि कृष की लाश बाथरूम में पड़ी थी। रुचिका के पति ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुँचकर मुकेश को हिरासत में ले लिया।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, लाजपत नगर-1 के एक घर से रुचिका (42) और उनके बेटे कृष (14) के शव बरामद किए गए। संदिग्ध घरेलू सहायक को गिरफ्तार कर लिया गया है। शुरुआती पूछताछ में उसने कबूल किया कि रुचिका ने उसे डाँटा था, जिसके चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया। मामले की तफ्तीश जारी है।

डीसीपी साउथ-ईस्ट, हेमंत तिवारी ने बताया कि बुधवार रात 9:43 बजे रुचिका के पति कुलदीप (44) ने पुलिस को फोन कर सूचना दी कि उनकी पत्नी और बेटा उनके फोन का जवाब नहीं दे रहे। घर का दरवाजा बंद था, और सीढ़ियों व गेट पर खून के निशान दिख रहे थे। पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुँची और दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई, जहाँ रुचिका और कृष के शव मिले।

रुचिका अपने पति के साथ लाजपत नगर मार्केट में कपड़ों की दुकान चलाती थीं। उनका बेटा कृष 10वीं कक्षा में पढ़ता था। मुख्य आरोपी मुकेश (24), जो अमर कॉलोनी का रहने वाला है, उनकी दुकान पर ड्राइवर और सहायक के तौर पर काम करता था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है, और पुलिस आगे की जाँच कर रही है।

ALSO READ:https://expressnewslive.tv/air-india-flight-from-delhi-to-washington-landed-in-vienna-due-to-technical-fault-then-cancelled/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
Now