मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश:कांवड़ यात्रा के दौरान मुजफ्फरनगर में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसने धार्मिक आस्था की पवित्रता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वायरल वीडियो में कुछ कथित लोगों को एक दुकानदार की पैंट उतरवाकर उसकी पहचान जांचते हुए देखा गया। आरोप है कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर मौजूद एक दुकान को लेकर संदेह जताया गया कि वह किसी “अन्य धर्म” के व्यक्ति की है, जिसके बाद यह अपमानजनक हरकत की गई।इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को नोटिस भेजा है, जिनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। वहीं, इस कार्रवाई से संत समाज में नाराजगी फैल गई है।संत यशवीर महाराज की धमकी मामले पर संत यशवीर महाराज ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,अगर पुलिस FIR करती है, तो हम भी शांत नहीं बैठेंगे… अंजाम भुगतने को तैयार रहें।यह बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल है और विवाद को और गहरा कर रहा है।
घटना के मुख्य बिंदु:
कांवड़ यात्रा मार्ग पर एक दुकानदार से जबरन पहचान पूछी गई।आरोपियों ने पैंट उतरवाकर पुष्टि करने की कोशिश की कि वह किस धर्म से है।वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने भेजा कानूनी नोटिस।
संत यशवीर महाराज ने दी सख्त चेतावनी —
FIR हुई तो परिणाम भुगतने होंगे।विपक्ष ने इस मामले को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा।राजनीतिक प्रतिक्रिया कांग्रेस ने इस घटना को “धर्म के नाम पर दहशत फैलाने वाला कृत्य” बताया और कहा किअगर इस तरह की घटनाएं बढ़ीं तो आम नागरिक की सुरक्षा पर से भरोसा उठ जाएगा।
BJP की तरफ से अब तक कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन अंदरखाने में कहा जा रहा है कि सरकार “संतुलन” बनाए रखने की कोशिश कर रही है।.