Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

ग्राम पंचायत खरवानी में योग दिवस का आयोजन…

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खरवानी में विश्व योग संगम कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विशेष योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों को योगाभ्यास कराया गया। बच्चों ने उत्साहपूर्वक विभिन्न योग आसनों का अभ्यास किया और योग के लाभों के बारे में जानकारी प्राप्त की।

कार्यक्रम में बच्चों को बताया गया कि योग केवल शरीर को ही नहीं, बल्कि मन को भी शांति प्रदान करता है। नियमित योगाभ्यास से तनाव, थकान, और बीमारियों से बचा जा सकता है। इस दौरान प्रधान पाठक मनोज प्रधान ने बच्चों को योग के महत्व को सरल भाषा में समझाया और कहा कि “स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है”।

प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक मनोज प्रधान ने पूरे ग्रामवासियों को भी योग करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में योग एक आवश्यक अभ्यास है, जिससे व्यक्ति न केवल तन से, बल्कि मन से भी मजबूत बनता है। ग्रामवासियों ने भी इस आयोजन में रुचि दिखाई और योग के प्रति अपनी जागरूकता व्यक्त की।

कार्यक्रम का उद्देश्य योग के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना और इसे दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना था। इस सफल आयोजन में स्कूल के शिक्षक, अभिभावक एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे और योग को अपनाने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री क्रांति बरेठ, के उपस्थिति में संपन्न हुआ, इस अवसर पर माध्यमिक शाला खरवानी के प्रधान पाठक एम. आर .साहू शिक्षक उपेंद्र राठौर, प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक मनोज प्रधान, वी .पी. गुप्ता, के.आर. बरेठ, श्रीमती अनुसूईया रातरे, श्रीमती ऊषा राठौर, यशोदा राठौर, ऊषा बरेठ, गायत्री यादव, पिंकी सांडे, रामू चौहान उपस्थित रहे

Share
Now