Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

9910 लीटर जप्त मदिरा को किया जायेगा नष्ट

ब्रेकिंग न्यूज़

नष्टीकरण की कार्यवाही रक्षित केन्द्र कोरबा में 20 जून को

अशोक कुमार श्रीवास की खास रिपोर्ट बिलासपुर संभाग हेड से
कोरबा /कोरबा जिले के विभिन्न थानों व चौकियों में दर्ज एवं न्यायालय से निराकृत आबकारी एक्ट के 1866 प्रकरणों में जप्त देशी एवं विदेशी मदिरा के 9910 लीटर को कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कोरबा द्वारा गठित नष्टीकरण कमेटी के द्वारा क्षेत्रीय अधिकारी छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर कमेटी एवं पुलिस के राजपत्रित अधिकारियों, विभिन्न थानों के थाना प्रभारी एवं अन्य पंचान के समक्ष 20 जून को दोपहर 12 बजे रक्षित केन्द्र कोरबा में विधिवत नष्ट किया जायेगा।

Share
Now