ईरान और इजरायल के बीच चल रहे तनाव का असर अब आम लोगों पर भी पड़ने लगा है, खासकर विदेशी छात्रों की सुरक्षा पर। ताजा घटना में तेहरान यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज के अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए बने बॉयज हॉस्टल के पास एक हमला हुआ, जिसमें दो भारतीय छात्र घायल हो गए। ये दोनों छात्र जम्मू-कश्मीर से हैं और अब उनकी हालत स्थिर है।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने उठाए सुरक्षा कदम
बता दे की विश्वविद्यालय प्रशासन ने दोनों छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें रामसर स्थानांतरित कर दिया है। इस घटना ने ईरान में पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। स्थानीय प्रशासन और भारतीय दूतावास इस मामले की जांच में जुटे हैं।
भारत सरकार करेगी ऑपरेशन
वही ईरान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए भारत सरकार जल्द ही ऑपरेशन शुरू करने जा रही है। ईरान सरकार ने भी विदेशी नागरिकों को सुरक्षित उनके देश भेजने की बात कही है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, ईरान में फंसे भारतीय नागरिकों को अजरबैजान, तुर्कमेनिस्तान और अफगानिस्तान बॉर्डर के जरिए बाहर निकाला जाएगा।
रिपोर्ट:- कनक चौहान
