Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

ग्राम पंचायत प्राणपुर में राजस्व अभियान के तहत शिविर का हुआ आयोजन

एक्सप्रेस न्यूज़ भारत
लोकेशन/चंदेरी
रिपोर्टर/केशव कोली

चंदेरी। कलेक्टर श्री आदित्य सिंह के निर्देशानुसार प्रत्येक ग्राम में राजस्व शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसके तारतम्य में मंगलवार को विकासखंड चंदेरी की ग्राम पंचायत प्राणपुर में पंचायत भवन पर राजस्व शिविर का आयोजन किया गया जिसमें शिविर में आए हितग्राहियों की राजस्व संबंधी समस्याओं का निराकरण करवाया गया इस दौरान शिविर में हितग्राहियों को पेयजल , नाश्ता पानी की सम्पूर्ण व्यवस्था शिविर में आए हितग्राहियों को की गई। इस दौरान मुख्य रूप से राजस्व शिविर में ग्राम पंचायत प्राणपुर सरपंच श्रीमती काजल जैन , सरपंच प्रतिनिधि अमित कुमार जैन , सचिव रामनारायण बाजपेयी, पटवारी संजीव शर्मा , ग्राम रोजगार सहायक शिवचरण अहिरवार , सहित ग्रामीण मुकेश अहिरवार , मदन कोली , छोटू जैन सहित आगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका मौजूद रही।। सचिव श्री रामनारायण बाजपेई द्वारा बताया गया की शिविर की ग्राम वासियों को सूचना दी गई एवं मुनादी कराई गई साथ ही पटवारी संजीव शर्मा द्वारा बताया गया की शिविर में 45 आवेदन प्राप्त हुए है जिनका समय सीमा में निराकरण कराया जाएगा।।

Share
Now