Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

ग्राम कचोरा में भारतीय मानिकपुरी पनिका समाज द्वारा कबीर जयंती के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर शोभायात्रा निकाली गईं

अशोक कुमार श्रीवास की खास रिपोर्ट6261129010
👉कचोरा//विकासखंड करतला जिला कोरबा छत्तीसगढ़ के अंतर्गत आने वाले ग्राम कचोरा में भारतीय मानिकपुरी पनिका समाज द्वारा कबीर जयंती के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर शोभायात्राएं निकली गई। इन आयोजनों में समाज के अनुयायियों ने संत कबीर के संदेशों को फैलाने और सामाजिक एकता को बढ़ावा देने के लिए बड़े पारा कचोरा से डगनिया पारा कचोरा तक भव्य शोभायात्राओं का आयोजन किया। सदगुरु कबीर साहब सामाजिक समरसता के संदेश वाहक थे, आज कचोरा मे
समाज द्वारा आयोजित कबीर जयंती के शुभ अवसर पर कहा ब्लॉक अध्यक्ष देवदास महंत ने कहा कि संत कबीर ने जीवन भर प्रेम भक्ति सद्भाव मानवता और समानता का संदेश दिया कवि ने जातिवाद पाखंड मूर्ति पूजा और धार्मिक आडंबरों का विरोध किया तो वही उनका मानना था कि ईश्वर एक है, जिसको सच्चे हृदय से याद करके अनुभव किया जा सकता है। कचोरा में भारतीय मानिकपुरी पनिका समाज के द्वारा ब्लाक अध्यक्ष के अगुवाई में शोभायात्रा का शुभारंभ किया विदित हो कि कचोरा मानिकपुरी समाज के द्वारा परंपरागत रूप से इस साल भी गीत संगीत के साथ संत कबीर के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने के साथ सामाजिक जागरण हेतु शोभायात्रा निकली गई जिसके आयोजक समाज के अध्यक्ष ने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय योगदान देने वाले अपने निज समाज के साथ सर्व समाज के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी कबीर के संदेशों को आत्मसात करने का आग्रह किया। इस अवसर पर समाज के अनुयायी और संतगण उपस्थित थे। ब्लॉक अध्यक्ष देवदास महंत, सरपंच श्रीमती जल बाई कंवर, रती सिंह कंवर, कचौरा सोसाइटी अध्यक्ष श्री मिलन दास महंत, सचिव श्री बलराम दास महंत, कोषाध्यक्ष श्री अशोक दास महंत, धनदास महंत, संतोष दास महंत, बजरंगदास महंत, जेठू दास महंत, एजय दास महंत, साहिब दास महंत, संजय दास महंत, बनवारी दास महंत, सुखसागर दास महंत, लखन दास महंत, मुकेश दास महंत, सत्य प्रकाश दास महंत, देवीनंदन, अभय, हितेश, संजय, श्रीमती शिरोमणि महंत, रथ बाई महंत, रुखमणी महंत, चंदर बाई महंत, उर्मिला महंत, सरस्वती महंत, लक्ष्मीन महंत, नितिका, संतोषी महंत, रेखा महंत, श्याम बाई, सुलोचनी महंत, ममता महंत, गीता महंत, चंद्रिका महंत, अमेरिका महंत, पायल, दिशा, देविका, वर्षा, मिनी, उपस्थित रहें

Share
Now