पीएम ने लालकिले से देश को किया संबोधित- जानिए मुख्य बातें- देखें Video

मुख्य अंश:

  • प्रधानमंत्री मोदी ने ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से चीन और पाकिस्‍तान को सख्‍त चेतावनी दी
  • पीएम ने नाम लिए बिना कहा कि आतंकवाद हो या विस्तारवाद भारत डटकर मुकाबला कर रहा है
  • प्रधानमंत्री ने लाल किले से कहा कि हमारे जवान क्या कर सकते हैं, ये लद्दाख में दुनिया ने देख लिया है
  • पीएम मोदी ने कहा कि जिसने (चीन ने लद्दाख में) चुनौती दी, उसे उसी की भाषा में जवाब दिया गया

74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. बतौर प्रधानमंत्री सातवीं बार लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के पीछे लाखों बेटे-बेटियों का त्याग और बलिदान है. आजादी का पर्व नए संकल्पों के लिए ऊर्जा का अवसर है.

https://youtu.be/GdvyhtVaUnY

  • जिसने आंख दिखाई, उसे मिला जवाबः पीएम मोदी
  • प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करते हुए पाकिस्तान और चीन के मुद्दे पर बोला. उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा लेकर से लेकर एलएसी तक देश की संप्रभुता पर जिस किसी ने आंख उठाई है, देश ने और देश की सेना ने उसका उसी भाषा में जवाब दिया है..
  • पीएम मोदी बोले- कोरोना क्सीन पर काम जारी
  • महामारी की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत में कोराना वायरस की एक नहीं, दो नहीं, तीन-तीन वैक्सीन इस समय टेस्टिंग के चरण में हैं. जैसे ही वैज्ञानिकों से हरी झंडी मिलेगी, देश की तैयारी उन वैक्सीन्स की बड़े पैमाने पर उत्पादन की भी है. देश के हर जरूरतमंद तक कम समय वैक्सीन को पहुंचाने की रूपरेखा भी तैयार है. पीएम ने कहा कि आज से देश में एक और बहुत बड़ा अभियान शुरू होने जा रहा है. ये है नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन. नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन, भारत के हेल्थ सेक्टर में नई क्रांति लेकर आएगाआपके हर टेस्ट, हर बीमारी, आपको किस डॉक्टर ने कौन सी दवा दी, कब दी, आपकी रिपोर्ट्स क्या थीं, ये सारी जानकारी इसी एक हेल्थ आईडी में समाहित होगी
Share
Now