आइलैंड और प्राइवेट जेट खरीदना चाहती थीं रिया चक्रवर्ती-होटल्स की मालकिन बनने का भी था सपना- वीडियो वायरल….

  • फिल्म एक्टर्स रिया चक्रवर्ती के हैं बड़े सपने
  • यह वीडियो रिया के एक पुराने इंटरव्यू का हिस्सा है
  • सोशल मीडिया यूजर्स रिया को ट्रोल कर रहे हैं

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को लेकर हर रोज़ नए खुलासे हो रहे हैं. आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती पिछले 1 साल से लिवइन में रह रहे थे. वहीं सुशांत के पिता ने रिया के खिलाफ धोखाधड़ी और सुशांत पर मानसिक दवाब बनाने का आरोप लगाया है.

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मनी लॉन्डरिंग के एंगल से जांच कर रहा है। अभिनेता के पिता ने उन पर और उनके परिवार पर बेटे के खाते से 15 करोड़ रुपए की हेराफेरी का आरोप लगाया है। इस बीच एक्ट्रेस का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपने बड़े-बड़े सपनों के बारे में बता रही हैं।एक पुराने इंटरव्यू की क्लिप में जब रिया से पूछा गया कि वे अपनी लाइफ में क्या-क्या हासिल करना चाहती हैं? तो जवाब में उन्होंने कहा था, “मैं आइलैंड खरीदना चाहती हूं, मैं प्राइवेट जेट खरीदना चाहती हूं और मैं चाहती हूं कि मेरे अपने होटल हों। मुझे होटल बहुत पसंद हैं।” यह कहने के बाद रिया हंसने लगती हैं।

https://www.instagram.com/p/CDwWxXbBXoY/?utm_source=ig_web_copy_link

सोशल मीडिया पर जमकर हो रहीं ट्रोल

रिया का वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, “आपके पास पैसा है तो खरीदो, किसी और के पैसे से नहीं।” एक अन्य यूजर ने लिखा है, “जल्दी ही वह एक फाइव स्टार होटल में शिफ्ट होगी। हम भारत के लोग तुम्हारा बिल भरेंगे। होटल का नाम है जेल। रहना, खाना, सब फ्री।” एक यूजर का कमेंट है, “अब वह कहेगी कि मैं लॉयर का भुगतान करना चाहती हूं।” एक यूजर ने कहा, “सब मिलेगा, लेकिन जेल में जो सपने आएंगे, उनमें।”

रिया चक्रवर्ती ने दो साल में खूब तरक्की की।

उनके आईटीआर (इनकम टैक्स रिटर्न) की डिटेल के मुताबिक, 2017-18 में उन्होंने अपनी कमाई 18.85 लाख रुपए दर्शाई थी। जबकि 2018-19 में उन्होंने अपनी कमाई 18.35 लाख रुपए दिखाई थी। इसके बावजूद इन दो सालों में वे सुशांत की कंपनी में 76 लाख रुपए की शेयर होल्डर बन गईं।इतना ही नहीं, इन दो सालों में उन्होंने दो प्रॉपर्टी बेचकर करीब एक करोड़ तीन लाख रुपए कमाए। सूत्र यह भी बताते हैं कि 2018 और उसके बाद रिया ने तीन प्रॉपर्टी खरीदी हैं। इनमें से एक खार इलाके में, दूसरी जुहू और तीसरी नवी मुंबई में है। इन तीनों प्रॉपर्टी की सामूहिक रूप से बाजार कीमत करीब 3 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

सुशांत के भाई नीरज ने कही ये बातें

बात करें सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले की पड़ताल की तो जल्द सुप्रीम कोर्ट इस मामले में फैसला सुनाएगी कि मामले की जांच किसके पास रहेगी. उधर सुशांत के भाई नीरज सिंह ने कहा कि हम लगातार मुंबई पुलिस से जांच की उम्मीद कर रहे थे लेकिन अब जब बिहार में केस हुआ है तो जांच चल रही है.

Share
Now