जयपुर।
भट्टा बस्ती कब्रिस्तान सफ़ाई अभियान टीम के द्वारा इस भीषण गर्मी को देखते हुए आज रविवार सुबह 8:00 बजे भट्टा बस्ती कब्रिस्तान में बेजुबान पक्षियों के लिए पेड़ो पर परिंडे लगाये गये !
भट्टा बस्ती कब्रिस्तान सफ़ाई अभियान टीम के संयोजक हाजी मोहम्मद जाहिर ने बताया की हमारी टीम 2023 से भट्टा बस्ती कब्रिस्तान में साफ़ सफ़ाई का अभियान चलाकर कब्रिस्तान की सफाई करती है !
इस बार की भीषण गर्मी को देखते हुए पहली बार बेजुबान पक्षियों के लिए दाना पानी के लिए परिंडे लगाने का अभियान आज से शुरू किया गया !
शनिवार को सभी साथियों को अपने ग्रुप में मैसेज करते ही सुबह सभी साथी कब्रिस्तान पहुंच गए !और स्टेट्स पर ये मैसेज लगाना है इस ग्रुप के सदस्यों में सबसे छोटा साथी सात साल का हसीब नियाज़ी है जो भाग भाग पूरे जोश से काम में जुटा था !
टीम के साथी समाज सेवी इरफान पठान ने बताया की भट्टा बस्ती सफाई अभियान टीम की इस अच्छी पहल के सहयोग के लिए जयपुर खिदमत टीम भी भट्टा बस्ती कब्रिस्तान पहुंची !
टीम के साथी मोहम्मद ईशाक ने बताया आज के इस अभियान में समाज सेवक रफीक खान, इरफान अली पठान, मोहम्मद इशाक, अजहर अली, अजहर खान, मोहम्मद ओवेश, मुन्ना खान, युनुस कुरैशी, जफर भाई, हाजी रशीद और एडवोकेट वसीम खान के साथ साथ नन्हा समाज सेवी मोहम्मद हसीब नियाज़ी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया !