अशोक कुमार श्रीवास की रिपोर्ट
कोरबा//कोरबा जिले के कलेक्टर परिसर में स्थित जिला पंचायत कार्यालय के पीछे ही गंदगी का ढेर लगा हुआ है। लंबे समय से कचरे की सफाई नहीं हुई है। जिला पंचायत के अधिकारी भी इसे लेकर गंभीर नहीं दिख रहे हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि अधिकारी ही स्वच्छ भारत अभियान पर पतीला लगाने पर आमदा हैं।
जानकारी के अनुसार जिला पंचायत की बिल्डिंग के पीछे में चहुओर गंदगी फैली हुई हैं। यह कचरा जिले के अधिकारियों को आते-जाते हुए रोड के किनारे साफ नजर आता है। फिर भी किसी को साफ-सफाई की परवाह नहीं है। यहां स्वच्छ भारत मिशन का मखौल उड़ाया जा रहा है। जिस रोड किनारे में यह कचरा है, वहां से प्रमुख विभाग के अधिकारी जैसे कि वाणिज्यकर, उद्योग विभाग, जिला शिक्षा विभाग, नापतोल विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं उपभोक्ता फोरम से संबंधित लोग आते जाते रहते हैं। फिर भी किसी को कोई ध्यान नहीं है।
बताया जा रहा है कि कोई भी शासकीय कार्यक्रम होता है तो निकलने वाला कचरा जिला पंचायत बिल्डिंग के पीछे ही लाकर डंप कर दिया जाता हैं। यह दुर्भाग्य की बात है यहां कचरा पेटी तक नहीं है। जिन अधिकारियों पर स्वच्छता अभियान को फलीभूत करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है वही गंदगी फैलाने में लगे हैं।
