बिजनौर….जामा मस्जिद इमाम की करंट लगने से मौत,

जनपद बिजनौर के नूरपुर रवाना शिकारपुर कस्बे की जामा मस्जिद के इमाम व खतीब, नवयुवक आलीम-ए-दीन हज़रत मौलाना मोहम्मद आमिर शाहजहांपुरी का कल सुबह अचानक इंतकाल हो गया। आपको बतादे की कल सुबह की फ़ज्र की नमाज़ से पहले जब वह मस्जिद में कूलर में पानी डाल रहे थे, तभी करंट लगने से वह गंभीर रूप से झुलस गए और मौके पर ही उनका निधन हो गया।इस हृदयविदारक हादसे की खबर फैलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। जहा स्थानीय मुसलमानों सहित तमाम उलमाए किराम, मदरसों के छात्र, मस्जिद कमेटी और कस्बे के लोग भारी संख्या में मस्जिद पहुंचे और मृतक के लिए दुआ-ए-मग़फिरत की।

मौलाना आमिर शाहजहांपुरी एक नेक दिल, मिलनसार और धार्मिक जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने वाले इंसान थे। उनके इंतकाल से नगर ने एक मेहनती और ईमानदार इमाम को खो दिया है। उनके निधन पर उलेमाओं और तमाम नगरवासियों ने गहरा शोक व्यक्त किया! मौलाना की अचानक हुई मौत से पूरे इलाके में गहरा दुख व्याप्त किया है। उलेमा-ए-किराम ने कहा कि यह सिर्फ एक शख्स की मौत नहीं, बल्कि एक पूरे समाज की रहनुमाई करने वाले रोशन चिराग का बुझ जाना है। उनके इंतकाल पर तमाम मौलानाओ ने अल्लाह तआला से मौलाना आमिर शाहजहांपुरी के लिए मग़फिरत फरमाए, जन्नतुल फ़िरदौस में आला मुकाम अता फरमाए जाने की दुआए की!

रिपोर्ट :अर्जुन सिंह (बिजनौर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
Now