कैबिनेट मंत्री और डिप्टी सीएम के बाद अब सांसद की फिसली जुबान, पाकिस्तानी आतंकियों को बताया ‘हमारे अपने’

मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री विजय शाह, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के बाद अब पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते का अजीबोगरीब बेतुका बयान समाने आया है। ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ करने के दौरान आतंकियों को लेकर कुलस्ते ने कहा- हमारे अपने आतंकियों…।

कुलस्ते के बयान पर कांग्रेस हमलावर

कुलस्ते के बयान को लेकर अब कांग्रेस के डिंडौरी विधायक ओमकार मरकाम भी हमलावर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता लगातार आपत्तिजनक बयान बाजी कर रहे हैं।

मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा था, तब तक उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने सेना को लेकर आपत्तिजन बात कही। अब बीजेपी सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते का अजीबोगरीब बयान आया समाने आने से चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।

कुलस्ते ने मीडिया से चर्चा के दौरान पाकिस्तानी आतंकवादियों को ‘हमारे अपने आतंकवादी’ बता दिया। इनके इस बयान के बाद एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है।

यह कहा बीजेपी सांसद फग्गनसिंह ने

बीजेपी सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते डिंडौरी जिले के जनपद मुख्यालय अमरपुर में बुधवार को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में शिरकत करने पहुंचे थे। यहां मीडिया से बातचीत के दौरान कुलस्ते ने कहा,देश की सेना और बेटियों पर हमें गर्व होना चाहिए।

उन्होंने बताया कि सेना ने पाकिस्तान के आतंकवादियों की कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया है। इस दौरान उनकी जुबान फिसली उन्होंने कहा “पाकिस्तान के हमारे आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है! इनका यह अजीबोगरीब बयान इंटरनेट मीडिया पर शुक्रवार की शाम से वायरल हो रहा है।

मोदी कैबिनेट में रह चुके हैं मंत्री

गौरतलब है कि सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में शुमार हैं और पूर्व में मोदी कैबिनेट में भी मंत्री रह चुके हैं। ऐसे में पाक के नापाक आतंकियों को लेकर ऐसी प्रतिक्रिया ने एक बार फिर सियासी गलियारे में हलचल पैदा कर दी है।जो बयान प्रसारित किया जा रहा है उसे तोर मंडोर के पेश किया गया है। मेरी मंशा ऐसी बिल्कुल नहीं है। आतंकवादी पाकिस्तान पालता है। जो आरोप लगाए जा रहे हैं वह निराधार है। फग्गन सिंह कुलस्ते पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मंडला संसदीय क्षेत्र।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
Now