झालरापाटन मुस्लिम समुदाय की ओर से जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ एवं एसपी ऋचातोमर को दिया ज्ञापन,

झालावाड़ से ब्यूरो चीफ आसिफ शेरवानी की रिपोर्ट

ज्ञापन में बताया गया कि कुछ असामाजिक तत्व मुस्लिम समुदाय के बहिष्कार की चेतावनी वाले आपत्तिजनक बोर्ड गांव में लगा रहे हैं।
ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई व गिरफ्तारी की मांग की, ज्ञात हो कि झालावाड़ जिले के डग़ कस्बे में एक सड़क विवाद में हुई हत्या की घटना के पश्चात क्षेत्र में गंभीर सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हो गया है। इस घटना में कुछ संगठनों द्वारा मुस्लिम समुदाय के खिलाफ एक भयावह वातावरण आसपास के क्षेत्रों में बनाया जा रहा है।
गांव में मुस्लिम समुदाय के प्रवेश निषेध के बोर्ड तक लगाए गए हैं,
इसी विषय में ज्ञापन देकर प्रशासन को अवगत करवाया एवं शीघ्र ही करवाई को लेकर आज जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया। और ज्ञापन के माध्यम से डग कस्बे में मुस्लिम समुदाय की दुकानों में हुई आग जनी करने वालों की गिरफ्तारी, और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की गई।और पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी

इस मौके पर SDPI नगर अध्यक्ष आबिद भट्टी,SDPI नगर उपाध्यक्ष शकील खान, शोएब शेख, शब्बीर खान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
Now