Sports
भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. कोहली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है. कोहली के संन्यास के साथ ही एक महान युग का अंत हो गया है.
किंग कोहली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा, “टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू जर्सी पहने हुए 14 साल हो चुके हैं. ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट मुझे किस सफर पर ले जाएगा. इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा.”