समाहरणालय सभागार में पुलिस कप्तान बांका उपेंद्र नाथ वर्मा की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्टी का आयोजन किया गया। जिसमें बांका जिला के सभी थाना अध्यक्ष, अंचल पुलिस निरीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बांका, बेलहर एवं बॉउंसी, मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक , यातायात पुलिस उपाधीक्षक सहित पुलिस कार्यालय बांका एवं पुलिस केंद्र बांका में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी/ कमी उपस्थित थे। इस बैठक में पुलिस कप्तान बांका द्वारा मांह अप्रैल 2025 में प्रतिवेदित कंडो की समीक्षा की गई। समीक्षा उपरांत जिला अंतर्गत प्रतिवेदित महत्वपूर्ण काडो के अनुसंधान में पाई गई त्रुटि एवं उसका निराकरण कैसे किया जाए तथा अपराध पर अंकुश लगाने हेतु सभी थाना अध्यक्ष अंचल पुलिस निरीक्षक एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अपराध नियंत्रण एवं अनुसंधान नियंत्रण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही विधि व्यवस्था संधारण हेतु संध्या एवं रात्रि में सघन गश्ती करने खासकर वित्तीय संस्थान यथा बैंक, एटीएम एवं सीएस पी के आसपास निश्चित रूप से गस्ती करते हुए कड़ी निगरानी सुनिश्चित करने हेतु आदेशित किया गया। साथ ही सभी थाना अध्यक्ष स्वयं सक्रिय रहकर रात्रि में अपने-अपने थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर रोको टोको अभियान के तहत संदिग्ध व्यक्तियों की जांच करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र जमानतीय/ अजमानतीय वारंट/ कुर्की के निष्पादन हेतु तथा अवैध शराब की तस्करी, भंडारण परिवाहन एवं अवैध उत्खनन के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
उपरोक्त के अतिरिक्त जिला अंतर्गत जिन स्थानों द्वारा वारंट / कुर्की का निष्पादन /बरामदगी नहीं किया गया है उनसे कारण। पच्छा की गई है तथा अधिक से अधिक कांडो के निष्पादन एवं छापेमारी करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही जिन थाना अध्यक्ष द्वारा अधिक से अधिक ।गिरफ्तारी एवं जेल भेजा गया है उन्हें प्रशस्ति पत्र दिया गया। प्रशस्ती पत्र पाने वाले में बांका सदर थाना अध्यक्ष राकेश कुमार, अमरपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार झा, बॉउंसी थाना अध्यक्ष सुधीर कुमार, रजौन थाना अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार । मनोरंजन प्रसाद ब्यूरो चीफ बांका

