चित्रकूट।जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन चित्रकूट की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में चांदी बांगर, सिलौटा, रैयपुरा में जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्थाओं को निर्देशित किया कि जिन जिन ग्राम पंचायत में सड़के टूटने की शिकायत आ रही है व सड़के जो खोदी गई है उसका यथा स्थिति में व गुणवत्तापूर्ण मरम्मत कार्य कराए उन्होंने कहा कि जो ओएसटी पूर्ण नहीं हुआ है उसे जल्द से जल्द पूर्ण कराए । उन्होंने कहा कि जिन ग्राम पंचायत में कनेक्शन अवशेष बचे हैं कनेक्शन कराकर व टेस्टिंग कराकर नियमित सप्लाई कराए ।जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देशित किया कि कार्य स्थल पर जो समस्या आ रही है सहायक अभियंता व जूनियर इंजीनियर को भेज कर उसका निस्तारण कराए कहा कि हर घर में हर नल से पानी आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जहां पर पीने की टोंटी लगाई जाती है खो जाती है या तोड़ दिया जाता है तो अपने जूनियर इंजीनियर व सहायक अभियंता से कहें कि ग्रामीणों से बताएं की कुछ खराब होगा तो आप लोगों की जिम्मेदारी तय की जाएगी, कहा कि जो पाइप लाइन अवशेष बिछाने के लिए बची है कार्य प्लान बनाकर कार्य करेंगे तभी प्रगति हो सकती है । जिलाधिकारी ने कार्रदाई संस्थाओं को निर्देशित किया कि गर्मी का मौसम बढ़ गया है पानी की समस्या है एवं जिन-जिन 5 स्थलों पर प्याऊ लगाना था लगा कि नहीं यह सुनिश्चित कराएं। कहा कि चांदी बांगर के क्षेत्र कुछ पिछड़ा है इस पर फोकस कर कार्य कराए । जिलाधिकारी ने कहा कि जहां लाइट की समस्या है वहां पर अपना स्वयं का जनरेटर रखें किसी को पानी की समस्या नहीं होनी चाहिए उन्होंने यह भी कहा कि सुबह शाम जो टाइम निर्धारित किया गया है नियमित जलापूर्ति करते रहें। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि जहां पानी सप्लाई की जाती है ग्राम प्रधानों के माध्यम से सही व गलत का सत्यापन कराकर प्रेषित करें ।जिलाधिकारी ने कहा कि यह भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना है कहा की यह योजना संचालित होने से जनपद में पानी की कुछ समस्या से निजात मिल सकती है कहां की जो अवशेष कार्य बचे हैं उसमें मैन पावर बढ़कर जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराए ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे श्रीमती बंदिता श्रीवास्तव , जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्र नारायण सिंह,अधिशासी अभियंता जल निगम आशीष भारती, अधिशासी अभियंता अभियंत्रिक अमित कुमार, टीपीआई सहित सहायक अभियंता जूनियर इंजीनियर व कार्यदाई संस्था उपस्थित थे।
रिपोर्ट संजय मिश्रा