PBS कॉलेज, बांका में आज एक गरिमापूर्ण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सात नवनियुक्त अतिथि शिक्षकों का विधिवत स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज परिवार में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार देखने को मिला।
अपने स्वागत भाषण में प्रभारी प्राचार्य डॉ. सुदेश कुमार जायसवाल ने कहा, “ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले विद्यार्थियों के जीवन में शिक्षक केवल ज्ञान देने वाले नहीं, बल्कि पथप्रदर्शक, प्रेरक और आत्मबल बढ़ाने वाले होते हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि “वर्तमान डिजिटल युग में जबकि सूचनाएं सहज उपलब्ध हैं, शिक्षक ही वे स्रोत हैं जो विद्यार्थियों को सही दिशा, विवेक और मूल्यों से जोड़ते हैं।”
नवनियुक्त अतिथि शिक्षकों ने भी अपने संक्षिप्त वक्तव्यों में संस्थान के प्रति आभार प्रकट करते हुए यह आश्वासन दिया कि वे पूरे समर्पण एवं निष्ठा के साथ कॉलेज के शैक्षणिक और नैतिक विकास में सहभागिता निभाएंगे।
कार्यक्रम का समापन डॉ. सुरेश बिन्द द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस अवसर पर डॉ. अशोक कुमार, श्रवण कुमार, डॉ. देवानंद कुमार, डॉ. सुरेश बिन्द, सीताराम रज़क, शुभाजित सिकदर, राजेंद्र कुमार,डॉ. पुलकित कुमार मंडल, डॉ. राणा प्रताप रंजन, नवनियुक्त अथिति प्राध्यापक डॉ. तुषार रंजन, डॉ. अजय कुमार, डॉ. प्रिया, डॉ. फैज़ अहमद, डॉ. सबी अहमद, डॉ. आकांक्षा माधुरी और डॉ. कमल जैन एवं पूर्व से कार्यरत अतिथि प्राध्यापक डॉ संतोष कुमार तिवारी, डॉ. प्रशांत कुमार, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. वीरेंद्र कुमार, डॉ. मनोहर कुमार के अतिरिक्त श्री नरेश प्रियदर्शी और महाविद्यालय के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।
मनोरंजन प्रसाद, ब्यूरो चीफ, बांका