कराची-लाहौर में गुरुकुल? बाबा रामदेव के ऐलान से मचा सियासी भूचाल, बोले – युद्ध में 4 दिन भी नहीं…

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। पाकिस्तान की ओर से भारत को लगातार धमकियां दी जा रही हैं, लेकिन योगगुरु बाबा रामदेव ने पलटवार करते हुए कहा कि भारत के सामने 4 दिन भी पाकिस्तान टिक नहीं पाएगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में आंतरिक कलह के कारण वह खुद ही टूट जाएगा।

पाकिस्तान की स्थिति पर बाबा रामदेव का बयान

बाबा रामदेव ने कहा कि पाकिस्तान एक नापाक देश है और अपने आप टूटने जा रहा है। उन्होंने कहा कि पख्तून, बलूचिस्तान के लोग आजादी की मांग कर रहे हैं और PoK में हालात खराब हैं। बाबा रामदेव ने कहा कि पाकिस्तान भारत से लड़ने का सामर्थ्य नहीं रखता और युद्ध में चार दिन भी खड़ा नहीं हो सकता।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहलगाम घटना को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि देश की जनता जैसे चाहती है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार उसी भाषा में जवाब देगी। उन्होंने कहा कि अब भारत किसी भी प्रकार की आतंकी गतिविधि या सीमा पर अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं करेगा और जो भी भारत पर आंख उठाएगा, उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

रिपोर्ट:- कनक चौहान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
Now