भारत का पलटवार तय?फिर दिल्ली में हुई हाई लेवल मीटिंग, नेवी के बाद एयरफोर्स चीफ ने की PM मोदी से मुलाकात….

भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के मद्देनजर, भारतीय वायुसेना प्रमुख ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। इससे पहले, भारतीय नौसेना प्रमुख भी प्रधानमंत्री से मिल चुके हैं। यह मुलाकातें पाकिस्तान के खिलाफ किसी संभावित सैन्य कार्रवाई की तैयारी का संकेत देती हैं।

आतंकवाद को पनाह देने वाले पाकिस्तान से पहलगाम का बदला लेने की भारत पूरी तैयारी कर चुका है। इस बार बड़ा प्रहार करने का प्लान है, ताकि आतंकवाद और पाकिस्तान की कमर टूट सके। इसकी झलक दिखने भी लगी है। भारत ने पाकिस्ताव पर कूटनीतिक वार तो कर ही दिया है। अब सैन्य कार्रवाई की बारी है। इस कड़ी में रविवार को वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उनके आवास पर मुलाकात की।

बता दें कि शनिवार को पीएम मोदी ने नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी से मुलाकात की थी दोनों के बीच अहम बैठक हुई थी। इस मुलाकात के 24 घंटे  से भी कम समय में पीएम मोदी ने वायुसेना प्रमुख से मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी के आवास पर हुई 40 मिनट की इस मुलाकात में पहलगाम आतंकी हमले के बाद मौजूद हालात पर बातचीत हुई।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
Now