चित्रकूट:आयुक्त एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, विद्यालय का निरीक्षण…

चित्रकूट। आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल, बाँदा अजीत कुमार तथा पुलिस उप महानिरीक्षक, चित्रकूटधाम परिक्षेत्र, बाँदा राजेश कुमार एस द्वारा संयुक्त रूप से तहसील मानिकपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर समस्त विभागों के ब्लॉक एवं तहसील स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
समाधान दिवस के दौरान आये जनसमस्याओं एवं शिकायती प्रार्थना पत्रों को गंभीरतापूर्वक सुना गया तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे प्राप्त शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें, ताकि आमजन को शीघ्र राहत मिल सके।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरांत आयुक्त द्वारा राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, मानिकपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राओं से बातचीत कर शिक्षा की गुणवत्ता का आकलन किया गया, जो संतोषजनक पाई गई।
विद्यालय भ्रमण के दौरान आयुक्त द्वारा विद्यालय प्रभारी को निर्देशित किया गया कि विद्यालय में खान-पान की गुणवत्ता, शौचालयों की स्वच्छता, शिक्षा की निरंतरता एवं अध्यापकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाए, ताकि छात्र-छात्राओं को उत्तम शैक्षिक वातावरण एवं समुचित अवसर प्राप्त हो सके।

रिपोर्ट: संजय मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
Now