संस्था के भवन और संस्था के लिए संघर्ष करने वाले पत्रकारों का होगा सम्मान..

रतलाम–मां सरस्वती के पूजन और मंत्रोच्चार के साथ रतलाम प्रेस क्लब की नवीन कार्यकारिणी ने शनिवार को पदभार ग्रहण किया। पॉवर हाउस रोड स्थित प्रेस क्लब भवन पर शनिवार को आयोजन हुआ। पूजन के साथ पदभार ग्रहण के बाद पहली बैठक का भी आयोजन हुआ।
महर्षि संजय शिव शंकर दवे ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सबसे पहले भगवान श्री गणेश और मां सरस्वती का पूजन करवाया। प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेशपुरी गोस्वामी और सचिव यश शर्मा ने पूजन किया। इस दौरान कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को तिलक लगाकर नए कार्यकाल की शुरूआत करवाई गई। रतलाम प्रेस क्लब कार्यकारिणी की पहली बैठक गोस्वामी की अध्यक्षता में 3 मई को आयोजित हुई। सर्वप्रथम प्रेस स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी गई। क्लब के विभिन्न पदाधिकारियों ने सुझााव दिए और आगामी कार्य करने के लिए फैसले लिए। पत्रकारों, पत्रकारिता, समाज और देश के हित में काम करते रहने की प्रार्थना की गई। पहली बैठक में कार्यसमिति द्वारा पहली छ: माह की कार्ययोजना तैयार कर उसे मुर्त रूप देने का संकल्प लिया। कोषाध्यक्ष नीरज शुक्ला, उपाध्यक्ष सुजीत उपाध्याय, सौरभ कोठारी, दिलजीत सिंह मान, सह सचिव नीरज बरमेचा, हेमंत भट्ट, कार्यकारिणी सदस्य दिनेश दवे, प्रदीप नागौरा, चंद्रशेखर सोलंकी, सिकंदर पटेल, शुभ दशोत्तर, किशोर जोशी, नीलेश बाफना, विनोद वाधवा, मानस व्यास, चेतन शर्मा और धरम वर्मा मौजूद रहे।

बैठक में हुए यह निर्णय :-

  1. रतलाम प्रेस क्लब की आधिकारिक वेबसाइट रतलाम प्रेस क्लब डॉट कॉम को बनवाकर संचालन जल्द प्रारंभ होगा।
  2. क्लब के सभी सदस्यों की फोटो सहित बेसिक जानकारी वेबसाइट पर डाली जाएंगी ताकि अगली बार से सदस्यता भी आॅनलाइन सम्पन्न करवाई जा सके।
  3. तीसरा उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार जून महीने में आयोजित होगा। इसे भव्य रूप से करने का प्रयास किया जाएगा।
  4. उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार समारोह के साथ उसी दिन प्रेस क्लब की वेबसाइट का भी लोकार्पण किया जाएगा।
  5. वेबसाइट पर सभी कार्यक्रमों की डिटेल्स भी डाली जाएंगी।
  6. प्रेस क्लब सदस्यों के बच्चों के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित होगा। इसके लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई।
  7. प्रेस क्लब के लिए जमीन और भवन के लिए संघर्ष करने वाले वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान होगा। इसके लिए ‘‘नींव का पत्थर’’ नाम से समारोह आयोजित होगा।
  8. फर्म एंड सोसायटी से संबंधित कार्यो के लिए समिति बनाने का फैसला लिया गया जो आने वाले एक से दो महीनों में संविधान संशोधन सहित फर्म एंड सोसायटी में अटके सभी कार्यों को पूर्ण करेगी। इसके लिए चार सदस्यो की समिति गठित की गई।
  9. प्रेस क्लब के सदस्यों के लिए नवीन आईकार्ड भी जल्द से जल्द बनाए जाएंगे।
  10. बैठक में निर्णय हुआ कि चिकित्सकों की मदद से प्रेस क्लब के सभी सदस्यों तथा परिवार जनों के लिए कैंसर जागरुकता शिविर, स्क्रीनिंग टेस्ट, ब्लड टेस्ट आदि के लिए शिविर आयोजित करवाया जाएगा।

रिपोर्ट-दिग्विजय सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
Now