कस्बा पुरकाजी के गांव धमात गंग नहर पुल पर छोटा हाथी और ऑल्टो कार की भिड़ंत हो गई जिसमें दोनों ही चालकों को मामूली चोटे आई तथा दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए!
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना भोपा क्षेत्र के गांव रसूलपुर के संजय अपने पिता की अस्थियां लेकर ऑल्टो कार संख्या UP12 AW 2027 से हरिद्वार जा रहे थे जैसे ही कार पुरकाजी के धमात गंग नहर पुल पर पहुंची तभी पुरकाजी की ओर से दही के डिब्बे लेकर छोटा हाथी चालक सुनील कुमार निवासी सेक्टर 17 नोएडा वाहन संख्या DL IL AM 0343 की टक्कर हो गई टक्कर इतनी भयंकर थी कि छोटा हाथी के टायर फटने से पलट गया! जिसमें दोनों चालकों को मामूली चोटे आई तथा दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए! सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची खबर लिखे जाने तक दोनों पक्षों में फैसले की बात चल रही थी!
