पहलगाम आतंकी हमले पर विवादित बयानबाजी करने वाले किसान नेता राकेश टिकैत के खिलाफ लोगों का गुस्सा चरम पर है. शुक्रवार को यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में राकेश टिकैत को लोगों के ज़बरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा. जन आक्रोश रैली में आक्रोशित भीड़ ने राकेश टिकैत के सामने धक्कामुक्की की. इस धक्कामुक्की में राकेश टिकैत की पगड़ी तक उतर गई. पुलिस ने किसी तरह राकेश टिकैत को भीड़ से निकालने की कोशिश की. लोगों के टिकैत के सामने जमकर नारेबाज़ी की. राकेश टिकैत के लिए वापस जाओ के नारे भी लगे. राकेश टिकैत के साथ हुई बदसलूकी का वीडियो भी सामने आया है.
राकेश टिकैत बोले- ये प्री-प्लान, किसान आंदोलन कमजोर करना चाहते हैं
मुजफ्फनगर में हुई बदसलूकी पर किसान नेता राकेश टिकैत ने सवाल उठाते हुए कहा था कि हमले से किसे फ़ायदा? चोर पाकिस्तान में नहीं, हमारे बीच हैं. राकेश टिकैत ने कहा कि ये प्री-प्लान है. ये चाहते है कि किसान आंदोलन यही से कमजोर कर दिया जाए. किसान आंदोलन न कमजोर होगा और न हम कमजोर होंगे. गुस्सा सब में है, हममें भी है.