30 अप्रैल 2025 को बाल श्रम उन्मूलन दिवस के अवसर पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी के द्वारा श्रम संसाधन विभाग के जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर सम्हरणालय परिसर से रवाना किया। रथ के माध्यम से कहां गया कि बाल श्रम के कलंक को मिटाओ, बच्चों के उज्जवल भविष्य बचाओ। इसके साथ ही जिले के तमाम लोगों से अपील की गई की आपको यदि कहीं पर बाल श्रमिक काम करते नजर आते हैं तो तुरंत 1098 पर कॉल कर सुचित करे। आपके एक कॉल से बच्चों का भविष्य संवर सकता है। श्रम विभाग से जानकारी मिली की होटल, दुकान एवं गैरेज से अप्रैल 2025 से विशेष अभियान चलाकर अब तक कुल 7 बच्चों को विमुक्त कराया है।इस प्रकार का अभियान तब तक चलता रहेगा जब तक की बांका बाल श्रम से पूरी तरह मुक्त ना हो जाए। मौके पर ओएसडी अमरेश कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बांका रामदास, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी धौरैया विभाष कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अमरपुर राहुल कुमार एवं श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी फुली डूमर मनोज प्रभाकर उपस्थित थे।
मनोरंजन प्रसाद, ब्यूरो चीफ, बांका
