‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ कहने की कीमत मौत? कर्नाटक में युवक की हत्या पर उठा बवंडर….

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने पर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने 10-12 लोगों को गिरफ्तार किया है।

गृह मंत्री ने दी जानकारी

कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बेंगलुरु में एक मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है। मृतक युवक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि युवक ने एक क्रिकेट मैच के दौरान ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए थे, जिससे आसपास के लोग गुस्से से आगबबूला हो गए और उसे पीटना शुरू कर दिया।

पुलिस ने की कार्रवाई

बेंगलुरु पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए 10-12 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कह रही है।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद बढ़ा तनाव

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में एक आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले के बाद से ही देश में पाकिस्तान के प्रति गुस्से का माहौल है। इस घटना के बाद भारत सरकार ने भी सख्त रुख अपनाते हुए कई बड़े कदम उठाए हैं।

रिपोर्ट:- कनक चौहान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
Now