पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध श्रद्धांजलि सभा आयोजित

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए निर्मम आतंकी हमले में निर्दोष नागरिकों की हत्या के विरोध में PBS कॉलेज, बांका में शिक्षक एवं कर्मचारी प्रकोष्ठ द्वारा आज एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। यह सभा प्रभारी प्राचार्य डॉ. सुदेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
सभा में शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया। वक्ताओं ने इस कायराना हमले को मानवता के खिलाफ सुनियोजित अपराध बताया, जिसका उद्देश्य केवल जान लेना नहीं, बल्कि समाज में भय, अस्थिरता और अविश्वास फैलाना है।

प्राचार्य ने यह स्पष्ट किया गया कि आतंक का मकसद युद्ध नहीं, बल्कि राष्ट्र की आंतरिक शांति, सामाजिक सौहार्द और आर्थिक विकास को नुकसान पहुँचाना होता है। ऐसे तत्वों का मुकाबला केवल कठोर कार्रवाई से नहीं, बल्कि दीर्घकालिक संकल्प, जन-जागरण और एकजुट राष्ट्रीय भावना से किया जा सकता है।

कॉलेज परिवार ने राष्ट्रीय एकता, शांति, और सहिष्णुता के मूल्यों को बनाए रखने का संकल्प दोहराया और आतंकवाद के विरुद्ध मजबूती से खड़े होने का आह्वान किया। मौके पर डॉक्टर सुरेश बिन्द, डॉक्टर अशोक कुमार,श्रवण कुमार, डॉक्टर देवानंद, सीताराम रजक, डॉक्टर पुलकित मंडल, सुबोजित शिकधर, राजेंद्र कुमार, ज़ाकिया रईस, शिखा एवं भुवन के अलावे महाविद्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे। मनोरंजन प्रसाद, ब्यूरो चीफ, बांका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
Now