पहलगाम का दर्द पहुंचेगा स्टेडियम तक: BCCI का भावुक फैसला, मैदान पर उतरेगा मातम का साया….

पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 मैच के दौरान खिलाड़ी और अंपायर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरेंगे। इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी, जिसमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल थे।

बीसीसीआई की श्रद्धांजलि

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इस घटना से दुखी है और हैदराबाद और मुंबई के बीच बुधवार को होने वाले मैच के दौरान पीड़ितों की श्रद्धांजलि दी जाएगी। मैच शुरू होने से पहले एक मिनट का मौन रखा जाएगा और मैदान पर कोई चीयरलीडर्स नहीं होंगी।

श्रद्धांजलि के तौर पर काली पट्टी

दोनों टीमों के खिलाड़ी और अंपायर काली पट्टी बांधकर खेलेंगे और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में अपनी जान गंवाने वालों की याद में एक मिनट का मौन रखेंगे। इस हमले के बाद खेल जगत के लोगों ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है और कई पूर्व खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी है।

रिपोर्ट:- कनक चौहान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
Now