जम्मू- कश्मीर के पहलगाम शहर के निकट ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर पर्यटन स्थल बैसरन में मंगलवार एक आतंकवादी हमला हुआ। इस आतंकी हमले में अब तक 28 लोगों की मौत हुई है। मारे गए लोगों में ज्यादातर पर्यटक थे। यह 2019 में पुलवामा में हमले के बाद घाटी में हुआ सबसे बड़ा हमला है। मारे गए लोगों में दो विदेशी (संयुक्त अरब अमीरात और नेपाल से) और दो स्थानीय निवासी शामिल हैं। 26 लोगों में से 22 की पहचान हो गई है बाकी की शिनाख्त की जा रही है। पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) ने ली है। हमले का मास्टरमाइंड आतंकी सैफुल्लाह खालिद है। सैफुल्लाह जम्मू-कश्मीर में लश्कर और टीआरएफ की आतंकवादी गतिविधियों का मेन ऑपरेटर है।
सैफुल्लाह खालिद को सैफुल्लाह कसूरी भी कहा जाता है। वह लश्कर-ए-तैयबा के डिप्टी चीफ है और इंटरनैशनल आतंकी हाफिज सईद का बेहद करीबी माना जाता है। सैफुल्लाह लग्जरी कारों का शौकीन है। उसकी सुरक्षा भारत के प्रधानमंत्री से भी ज्यादा है। वह कई लेयर की अत्याधुनिक हथियारों से लैस आतंकियों के घेरे में रहता है।