सहारनपुर हरियाणा के करनाल बार्डर से आ रहे बिना रॉयल्टी के खनन से भरे ट्रकों को गंगोह पुलिस अवैध रूप से एंट्री लेकर करा रही हैं परिवहन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा की ओर से आ रहे बिना रॉयल्टी के अवैध खनन से भरे सैकड़ों ट्रकों से गंगोह पुलिस प्रति गाड़ी पर एक हजार रूपए एंट्री लेकर करा रही हैं परिवहन बताया जाता है कि हरियाणा से आने वाले खनन से भरे ट्रक बिना आई एसटीपी के प्रति ट्रक पर उत्तर प्रदेश सरकार को 3750 रुपए का चूना लग रहा है। दूसरे प्रदेश से आ रहे खनन पर उत्तर प्रदेश सरकार 150 रुपए प्रति घन मीटर राजस्व वसूलती है। जबकि हरियाणा की ओर से आ गंगोह क्षेत्र में रोजाना लगभग सैकड़ों खनन से भरे ट्रकों का का परिवहन होता है जिससे लगभग उत्तर प्रदेश सरकार को रोजाना 4 लाख रुपए से अधिक का चूना लगाया जा रहा है। ओर वहीं गंगोह पुलिस प्रति गाड़ी पर एक हजार रूपए एंट्री लेकर अपनी चांदी कूट रहीं। सरकार को रोजाना लाखों चूना लगने के बाद भी खनन विभाग भी अपनी आंखें बन्द किए हुए हैं।
रिपोर्ट
एन सागर
