देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट में इन दिनों एक बड़ा मुद्दा चर्चा में बना हुआ है- वक्फ कानून को लेकर. बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में वक़्फ़ कानून पर लंबी सुनवाई हुई, सुप्रीम कोर्ट की बेंच और सॉलिसिटर जनरल के बीच उस समय करीब 70 मिनट तक तीखी नोकझोंक हुई, इस दौरान कोर्ट ने सरकार से कई कड़े सवाल पूछे, जिससे साफ हो गया कि मामला बेहद ही गंभीर है। तीन बड़े मुद्दों पर आज भी सुनवाई जारी रहेगी।
वक़्फ़ कानून 2025 : वक्फ संशोधन कानून 2025 पर आज (गुरुवार) को देश की सबसे बड़ी अदालत में दूसरे दिन सुनवाई होनी है. आज इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश आ सकता है. बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में वक़्फ़ कानून पर लंबी सुनवाई हुई, करीब 70 मिनट तक सुप्रीम कोर्ट की बेंच और सॉलिसिटर जनरल के बीच तीखी नोकझोंक हुई, सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों की दलीलें सुनी गईं और कोर्ट ने बीच-बीच में अपनी टिप्पणियों से माहौल गरमाया।
बुधवार की सुनवाई के दौरान वक्फ संशोधन कानून के तीन बड़े बदलावों पर चर्चा की गई :
बिना रजिस्ट्रेशन वाली पुरानी वक्फ संपत्तियों का दर्जा खत्म करना.
वक्फ बोर्ड में गैर मुस्लिम सदस्यों को शामिल करना।
विवादों में कलेक्टर को अधिकार देना।
भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजीव खन्ना ने बुधवार को इस मामले की सुनवाई के दौरान टिप्पणी करते हुए कहा कि “हम आम तौर पर इस चरण में किसी कानून पर रोक नहीं लगाते हैं, जब तक कि असाधारण परिस्थितियां न हों. यह एक अपवाद प्रतीत होता है. हमारी चिंता यह है कि अगर वक्फ-बाय-यूजर को गैर-अधिसूचित किया जाता है, तो इसके बहुत बड़े परिणाम हो सकते हैं.” बुधवार को अंतिम आदेश आने की संभावना थी, लेकिन समय की कमी होने के कारण कोर्ट ने सुनवाई आगे बढ़ा दी थी। आज यानी गुरुवार को फिर से सुनवाई होगी, और उम्मीद है कि कोर्ट वक्फ संशोधन कानून से जुड़े इन तीन मुद्दों पर अपना रुख बदलेगी।
रिपोर्ट :- राखी कुमारी