फरीदाबाद में नीले ड्रम ने नहीं लाल सूटकेस ने मचाया आतंक, सूटकेस में मिला महिला का धड़, मचा हड़कंप….

फरीदाबाद के खेड़ीपुल थाना क्षेत्र में मवई गांव के पास झाड़ियों में एक महिला का धड़ सूटकेस में मिला है। लाल सूटकेस में मिले धड़ से गर्दन और पैर गायब थे। मौके पर जांच करने पहुंची फोरेंसिक टीम के अनुसार सूटकेस में मिले धड़ को करीब एक सप्ताह पुराना बताया है। धड़ को पुलिस ने बादशाह खान अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है।

वही पुलिस धड़ के अन्य अंगों की भी तलाश में जुटी है। आसपास लगे सीसीटीवी और सूटकेस के आधार पर महिला की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। महिला की उम्र करीब 40 के आसपास है। खेड़ीपुल थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि उनको मवई गांव के स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि सड़क पर झाड़ियों के किनारे लाल सूटकेस पड़ा हुआ है। सूटकेस में से काफी बदबू पैदा हो रही है।

बता दे की इस मामले में क्राइम ब्रांच और खेड़ीपुल थाना की पुलिस जांच कर रही है। डीसीपी उषा के अनुसार धड़ की हालत भी काफी खराब है। इस सूटकेस को यहां पर फेंके हुए करीब एक सप्ताह का समय हो गया है। मामले की जांच के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं। आसपास की मोबाइल लोकेशन भी ट्रेस की जा रही है।

रिपोर्ट:- कनक चौहान

Share
Now