- मेरठ से ईद मिलन के लिए सहारनपुर के गोपाली गांव जा रहे परिवार की कार बरला-बसेड़ा मार्ग पर आगे चल रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुस गई। हादसे में खुशनुमा (35) और उसकी बेटी सानिया (15) के अलावा दो बच्चों की मौत हो गई।
- कार सवार तीन बच्चे घायल हैं।
- पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
मुज़फरननगर
मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव निवासी जुनैद अपनी पत्नी खुशनुमा (35), बेटी सानिया (15) और किठौर के रछौती गांव की रहने वाली धेवती तूबा और तीन साल की मिरहा पुत्री बिलाल और परिवार के अन्य बच्चों के साथ स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर मेरठ से सहारनपुर के देवबंद थितकी के गोपाली गांव में जाने के लिए निकले थे.
ईद मिलन के लिए गोपाली जा रहा था परिवार
कमालपुर गांव का रहने वाला जुनैद सउदी अरब से लौटा था. उसकी बेटी निगारिश और दामाद बिलाल बाइक पर सवार होकर देवबंद गए थे, जबकि उन्होंने अपनी बेटी तूबा और मिरहा को नाना-नानी के साथ कार में बैठा दिया था. जानकारी के मुताबिक गोपाली में यह परिवार इरशाद के घर पर ईद मिलन के लिए जा रहा था. घटना में जुनैद व फरमान गभीरं घायल हो गए हैं. पुलिस इस हादसे की जांच में जुटी हुई है.