शाहजहांपुर 4 बच्चो की हत्या कर ,पिता ने कर ली खुदखुशी

शाहजहांपुर में रूह कपा देने वाला मंजर जिसने भी देखा वो दंग रह गया। जहां एक व्यक्ति ने अपनी तीन बेटियों और एक बेटे की हत्या कर फिर खुदखुशी कर ली।

वॉइसओवर – शाहजहांपुर से एक दिल दहला देने वाला खौफनाक मंजर सामने आया जहां एक पिता ने अपने ही बच्चो का धारदार वस्तु से गला रेत कर उनको मौत के घाट उतार दिया और फिर आत्महत्या कर ली। यह वारदात शाहजहांपुर के थाना रोजा क्षेत्र के मानपुर चचरी गोटिया गांव के रहने वाले ( मृतक ) राजीव धानुक ने पारिवारिक लड़ाई के चलते इस घटना को अंजाम दिया है। जब मृतक की पत्नी मायके में थी। घर में बच्चे और राजीव ही थे। उसी दरमियान उसने अपनी 13 साल की बेटी , 9 साल की बेटी ,7 साल की बेटी और 5 साल के बेटे की निर्मम हत्या कर दी। इस घटना पता तब चला जब सुबह राजीव धानुक के पिता पृथ्वीराज अपने पोते को चाय पिलाने के लिए दरवाजा खटखटकार आवाज़ दे रहे थे कई आवाज़े देने के बाद जब कोई जवाब नहीं मिला तब उन्होंने गाववालो की मदद से दरवाजा तोडा और हुआ अंदर जाके देखा , तो बच्चो का गला रेत शव बिस्तर पड़ा हुआ और बेटे का शव फांसी के फंदे पर झूल रहा था। उन्होंने बाहर आकर गांव वालो को घटना के बारे बताया और इस की सुचना पुलिस को दी। घटना की सुचना मिलते ही पुलिस की टीम ,फॉरेंसिक टीम सहित कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे। ऐसा बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले हुए एक हादसे कि वजह से वो अपना आप खो बैठता था। उसका अपने गुस्से पर कोई नियंत्रण नहीं था। पत्नी के मायके जाने से वह काफी गुस्से में था।

Share
Now