Rajasthan: जोधपुर खेत में बिखरे मिले 11 शव- पाक शरणार्थियों की सामूहिक हत्या का शक-इलाके में सनसनी….

इधर राजस्थान में 11 लोगों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि जोधपुर जिले के एक गांव में खेत में 11 लोगों की लाशें बिखरी अवस्था में मिली हैं। सभी मृतक पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थी थे। सभी मृतक एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं। इस परिवार का एक सदस्य जीवित मिला है। वो अपनी झोपड़ी के बाहर पड़ा हुआ था। यह सभी Dechu इलाके के Lodta गांव के रहने वाले हैं।

प्रथम जानकारी के अनुसार मृतक परिवार पाक विस्थापित भील समाज का है और कुछ समय पहले ही ये सभी लोग पाकिस्तान से जोधपुर आए थे. ये सभी लोग गांव के खेत में ट्यूबवेल पर काम करते थे और पास ही में बनी झोपड़ी में रहते थे. प्रथम दृष्टया सभी की मौत जहर खाने या कीटनाशक खाने से होने की बात सामने आ रही है.

फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं लग पाया है. सूचना पर जोधपुर ग्रामीण एसपी सहित पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं और एफएसएल टीम द्वारा मौके पर जांच की जा रही है. जोधपुर ग्रामीण एसपी राहुल बारहट ने इस घटना की जानकारी दी.

सवेरे जब ग्रामीणों की नजर इस पर गई तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस अफसर और थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों की हालत देखकर दंग रह गई। फोरेसिंक टीम को तुरंत मौके पर बुलाया गया। शव लोडता अचलावता गांव के खेत में मिले। बताया जा रहा है कि सभी लोग पाकिस्तानी शरणार्थी हैं।

पुलिस ने शवों को राजयकी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाने की प्रक्रिया शरू कर दी है। खबर लिखे जाने तक कई एबंलेंस और पुलिस वाहन मौके पर थे। शवों की हालत देखकर पुलिस हत्या की आशंका से भी इंकार नहीं कर रही है। सभी लोग खेत में मजदूरी कर रहे थे। पुलिस का यह भी मानना है कि कीटनाशक के हानिकारक प्रभाव भी मौत का कारण बन सकते हैं।

Share
Now