अनुमंडल पदाधिकारी, बांका अविनाश कुमार एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, रजौन द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर एक अवैध क्लिनिक का भंडाफोड़ किया है।
मिर्जापुर चौक स्थित खैरा पंचायत के निवासी योगेश ठाकुर (पिता- दुर्योधन ठाकुर, ग्राम- भदवा, प्रखंड- रजौन) द्वारा गैरकानूनी रूप से एक क्लिनिक संचालित किया जा रहा था। यह अवैध क्लिनिक गौतम शर्मा (ग्राम- मिर्जापुर) के मकान में चल रहा था, जहां SKR श्रृंगार वाटिका एवं गिफ्ट सेंटर के आड़ में चिकित्सा गतिविधियां संचालित की जा रही थीं। त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त दुकान को सील कर दिया गया है। साथ ही, संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। विदित हो कि योगेश ठाकुर जन वितरण प्रणाली विक्रेता भी है। उक्त कृत्य के लिए जन वितरण प्रणाली विक्रेता के विरुद्ध चिकित्सा पदाधिकारी, रजौन द्वारा प्राथमिकी भी दर्ज करा दी गई है। मनोरंजन प्रसाद, ब्यूरो चीफ, बांका ।
