हाथरस में पीसी बागला डिग्री कॉलेज के भूगोल विभाग के प्रभारी डॉ. रजनीश की छात्राओं के साथ जो अश्लील वीडियो सामने आई हैं, वह प्रोफेसर ने खुद अपने मोबाइल से ही रिकॉर्ड की थीं। ऐसे लगभग 59 वीडियो मिले हैं। पुलिस की जांच में सामने आया है कि इनमें से कुछ वीडियो उनके द्वारा अश्लील वेबसाइट्स पर भी अपलोड की गई हैं।
डीएम द्वारा गठित जांच समिति ने छात्राओं के यौन शोषण के मामले की जांच शुरू कर दी है। सोमवार को समिति ने प्रोफेसर को नोटिस जारी किया है। उधर, पुलिस भी बागला डिग्री कॉलेज पहुंची और साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए। कॉलेज के प्राचार्य व स्टाफ से भी पुलिस ने पूछताछ की
पीसी बागला डिग्री कॉलेज के भूगोल विभाग के अध्यक्ष डॉ. रजनीश के खिलाफ छात्राओं का यौन शोषण करने का मामला थाना हाथरस गेट में दर्ज किया गया है। इस मामले में शहर के एक मोहल्ला निवासी छात्रा ने भी डीएम से शिकायत की है, जिस पर उन्होंने एक चार सदस्यीय जांच समिति गठित की है। इस समिति में एसडीएम सदर नीरज शर्मा अध्यक्ष, सीओ योगेंद्र कृष्ण नारयण, तहसीदार चंद्र प्रकाश सिंह व बीएसए स्वाति भारती को सदस्य बनाया गया है।
डीएम ने सात दिन के अंदर समिति से जांच पूरी कर आख्या मांगी है। समिति ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सोमवार को आरोपी प्रोफेसर को नोटिस जारी किया गया है। उधर, सोमवार को थाना हाथरस गेट पुलिस भी कॉलेज में पहुंची और कॉलेज के प्राचार्य, स्टाफ व शिक्षकों से पूछताछ की। पुलिस ने वीडियो वाले कमरे में जाकर नक्शे बनाए और उसके बाद उसे बंद करा दिया है।
59 वीडियो और फोटो में दिख रहे चेहरों के कॉलेज के डाटाबेस से मिलान में जुटी पुलिस
पीसी बागला डिग्री कॉलेज के भूगोल विभाग के अध्यक्ष डॉ. रजनीश के छात्राओं का यौन शोषण करने से संबंधित 59 वीडियो व फोटो सामने आए हैं। इनमें दिख रहे चेहरों का कॉलेज के डाटाबेस से मिलान कर रही है, जिससे छात्राओं की पहचान कर उनसे संपर्क किया जा सके। पीड़ित छात्राएं लोक-लाज के चलते सामने आने से बच रही हैं। जो वीडियो और फोटो सामने आए हैं, उनमें अलग-अलग छात्राएं दिख रही हैं। इनमें कुछ कॉलेज की यूनिफॉर्म में है।
आरोपी प्रोफेसर फरार, न घर पर मिला और न कॉलेज पहुंचा
यह मामला शहर से लेकर देहात तक चर्चा का विषय बना हुआ है। सोमवार को कॉलेज खुला तो हर किसी की जुबान पर इसी घटना की चर्चा थी। पुलिस प्रोफेसर के घर भी पहुंची, लेकिन वह नहीं मिला। सोमवार को कॉलेज भी नहीं पहुंचा