झालावाड़ से ब्यूरो चीफ आसिफ शेरवानी की रिपोर्ट
झालरापाटन क्षेत्र के गांव कालाकोट में गत शनिवार को गेहूं के खेत में बिजली के तारों के स्पार्किंग से आग लग गई जिससे डेढ़ बीघा गेहूं की फसल जल कर राख हो गई जिससे किसान के अरमानों पर पानी फिर गया जिस बाबत सुनवाई नहीं होने पर सोमवार को राजस्थान गुर्जर महासभा झालावाड़ जिलाध्यक्ष सूरतराम गुर्जर के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर मुआवजे की मांग की गई।
जिला प्रवक्ता पूरी लाल गुर्जर ने जानकारी देकर बताया कि कालाकोट निवासी बाबूलाल गुर्जर के खेत में गत शनिवार को सांय 4-5 बजे खेत के ऊपर निकल रही बिजली की 11 के.वी. लाइन के झूलते तारों में स्पार्किंग होने से यह आग लगी जिसकी शिकायत सदर थाना एवं बिजली एप पर दर्ज कराई गई परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके अलावा गत दो तीन वर्षों से बिजली विभाग से झुलते तारों को ऊंचाई पर करने हेतु निवेदन किया जाता रहा परंतु बिजली विभाग द्वारा ध्यान नहीं दिया गया और यह हादसा हो गया जो बिजली विभाग की लापरवाही रही।
उक्त तथ्यों के मध्य नजर जिलाध्यक्ष गुर्जर की अगुवाई में ग्रामीणों के साथ प्रतिनिधि मंडल द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया तथा पुर्व में की गई कार्यवाही व फोटोग्राफ्स उपलब्ध करवा कर उचित मुआवजे की मांग की गई जिस पर जिला कलेक्टर द्वारा बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता को अवगत करवा कर उचित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता द्वारा सकारात्मक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया जिस पर प्रतिनिधि मंडल द्वारा संतुष्टि जाहिर की गई परन्तु उचित कार्यवाही नहीं होने पर आगामी दिनों में उचित रणनीति बनाई जाने की बात भी कही गई।
इस दौरान पीड़ित महेन्द्र गुर्जर, ज्ञानसिंह गुर्जर, भोजराज गुर्जर उपसरपंच, रत्तीराम गुर्जर, संजय दांगी आदि सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।