योगी सरकार के मंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज होली पर मुसलमानो को लेकर की थी आपत्तिजनक…..

मुजफ्फरपुर में उत्तर प्रदेश के मंत्री के खिलाफ कोर्ट में शिकायत दर्ज की गई है। मंत्री रघुराज सिंह के विवादित बयान को लेकर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की अदालत में उनके खिलाफ आपराधिक परिवाद दायर किया गया है। यह मामला सामाजिक कार्यकर्ता एम. राजू नैयर द्वारा दायर किया गया है, जिसमें मंत्री पर मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को आहत करने और सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का आरोप लगाया गया है।

बता दे की मंत्री ने होली पर्व के अवसर पर मुस्लिम समुदाय को लेकर एक आपत्तिजनक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि होली के दिन कोई बाहर न निकले और अगर निकले तो ट्रिपल और कपड़े पहनकर निकले। इस बयान से मुस्लिम समुदाय के लोग आहत हुए हैं और इसे दो धर्मों के बीच वैमनस्य पैदा करने की साजिश करार दिया गया है।

वही, परिवादी एम. राजू नैयर ने कहा कि मंत्री का बयान जानबूझकर समाज में तनाव फैलाने और सांप्रदायिक भावना भड़काने की नीयत से दिया गया था। उन्होंने कहा कि होली जैसे पवित्र पर्व पर इस तरह का बयान न केवल असंवेदनशील है बल्कि सामाजिक सौहार्द पर चोट है।

अदालत ने मामले को गंभीर मानते हुए परिवाद को स्वीकार कर लिया है और 22 मार्च 2025 को मामले की सुनवाई के लिए निर्धारित किया गया है। परिवादी पक्ष को उम्मीद है कि अदालत इस मामले में न्यायोचित और सख्त कार्रवाई करेगी।

रिपोर्ट :- कनक चौहान

Share
Now