योगी के मंत्री का होली पर विवादित बयान: हिजाब पहनने की सलाह, मचा राजनीतिक तूफान….

उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री रघुराज सिंह ने एक विवादित बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि जिन लोगों को होली के रंगों से दिक्कत होती है, वे घर से तिरपाल का हिजाब पहनकर निकलें । इससे उनकी टोपी और सफेद रंग के कपड़े रंग और गुलाल से बचे रहेंगे।

वही रघुराज सिंह ने कहा कि होली वाले दिन सफेद टोपी वाले तिरपाल का हिजाब पहनकर घर से बाहर निकलें । उन्होंने यह भी कहा कि एएमयू में राम मंदिर बनवाने के लिए पूरी संपत्ति लगा दूंगा और पहली ईंट मैं ही रखूंगा।

गौरतलब है कि इस बार होली का त्योहार और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ रहा है। रघुराज सिंह के बयान को लेकर विपक्ष की ओर से प्रतिक्रिया आ सकती है रघुराज सिंह ने कहा कि एएमयू में राम मंदिर बनवाने के लिए पूरी संपत्ति लगा दूंगा। और पहली ईंट मैं ही रखूंगा। इससे पहले संभल सीओ अनुज चौधरी ने होली और रमजान को लेकर बयान दिया था। उन्‍होंने कहा था कि जुमा साल में 52 बार आता है और होली एक बार। इसलिए जिसको होली के रंगों से दिक्‍कत हो वह घर से बाहर नहीं निकले और घर में ही नमाज पढ़े।

रिपोर्ट:- कनक चौहान

Share
Now