90 साल के दादा ने की गर्लफ्रेंड से शादी जाने पूरा….

प्‍यार जब होता है तो उम्र का पड़ाव भी नहीं देखा जाता है. एक दूसरे को लंबे अर्से तक जानने के बाद एक कपल ने शादी की है. आखिर क्‍या है इनकी लव स्‍टोरी में खास, पढ़िए…

एक दूसरे को 37 साल से जानते थे

महिला की पहले भी हो चुकी थी शादी

90 साल के ‘दादाजी’ मॉरिस बेंटन ने 92 साल की ‘दादी’ जोने ऑरिस को पिछले साल प्रपोज किया था. और अब दोनों ने शादी कर ली है. शादी करने से पहले दोनों एक-दूसरे के साथ 37 साल तक रहे.

डेलीमेल के मुताबिक, ये ओल्‍डएज कपल Mo एंड Jo नाम से जाना जाता है. पिछले हफ्ते दोनों ब्रिटेन के सॉमरसेट में मौजूद घर गए, फिर दोनों ने चर्च में जाकर शादी कर ली. यहां एक सेरेमनी भी हुई. वैसे जोने ऑरिस को पिछले साल 3 मार्च को हार्ट अटैक भी हुआ था, इसी दौरान बेंटन ने उन्‍हें प्रपोज भी किया था. अब दोनों पति-पत्‍नी बन गए हैं.

दो बच्‍चों की मां, 6 की दादी
जोने ऑरिस के दो बच्‍चे हैं और वह 6 बच्‍चों की दादी हैं. वहीं इन बच्‍चों के भी 2 बच्‍चे हैं. यानी वह परदादी भी हैं. वह कहती हैं, ‘सालों तक बेंटन के प्रपोजल को नकारती रही. लेकिन जब मेरा हार्ट अटैक हुआ तो मुझे लगा कि मेरे पास ज्‍यादा साल नहीं है, इसलिए हमें शादी कर लेनी चाहिए. जब मैंने ‘हां’ कहा तो मॉरिस बेंटन हैरान रह गए, ऐसा लगा कि उनको भी हार्ट अटैक हो गया, तब से हम दोनों मिलकर हंस रहे हैं और साथ में हैं.’

पहले भी हो चुकी है शादी
वैसे जोने ऑरिस की पहली शादी तलाक पर खत्‍म हुई थी. वहीं उन्‍होंने एक और शादी की थी. दूसरे पति की 50 साल की उम्र में मौत हो गई थी. जोने ऑरिस ने कहा, ‘शनिवार को जब हम दोनों की शादी हुई तो उनके रिश्‍तेदारों और दोस्‍तों को लगा कि हम पहले से ही शादीशुदा हैं.’

एक और लव स्‍टोरी हुई थी वायरल
वैसे पिछले साल एक और लव स्‍टोरी वायरल हुई थी, जब 93 साल की मैरी हिल और 100 साल के रॉन हेडली ऑस्‍ट्रेलिया के न्‍यू साउथ वेल्‍स में स्थित कैमरून पार्क केयर कम्‍युनिटी सेंटर में मिले थे. दोनों ही एक्‍सरसाइज क्‍लास में हिस्‍सा लेने के लिए जाते थे. दोनों ने व्‍हीलचेयर पर बैठकर एक दूसरे को रिंग पहनाई थी.

Share
Now