Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

राज्यसभा के 8 निलंबित सांसदों ने गांधी प्रतिमा के सामने रात भर किया विरोध प्रदर्शन – उप-सभापति की चाय पीने से इनकार…

नई दिल्ली: कृषि विधेयक पर रविवार को बहस के दौरान राज्यसभा में हंगामा करने वाले आठ विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया गया है. निलंबन के विरोध में सोमवार को निलंबित सांसदों ने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने रातभर प्रदर्शन किया. राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश (Harivansh) प्रदर्शन कर रहे निलंबित सांसदों के लिए मंगलवार को सुबह चाय लेकर पहुंचे. निलंबित सांसदों ने उप-सभापति की चाय पीने से इनकार कर दिया.

धरना स्थल पर तकिया और कंबल लेकर बैठे सांसदों ने कहा कि हम झुकेंगे नहीं। कांग्रेस ने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार की गलती पर विपक्षी सासंदों का सजा दी गई है।

निलंबित किए गए आठ सांसदों में तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ’ ब्रायन और डोला सेन, कांग्रेस के राजीव सातव, सैयद नजीर हुसैन और रिपुन बोरा, आप के संजय सिंह और माकपा के केके रागेश, इलामारम करीम शामिल हैं। उच्च सदन में कृषि संबंधी विधेयकों को पारित किए जाने के दौरान ‘अमर्यादित व्यवहार’ के कारण इन सदस्यों को बचे हुए सत्र के लिए निलंबित किया गया है। 

माकपा नेता इलामारम करीम ने कहा, ‘निलंबन से हमारी आवाज को दबाया नहीं जा सकता। हम किसानों के साथ उनकी लड़ाई में साथ रहेंगे। उपसभापति ने कल संसदीय प्रक्रियाओं का गला घोंटा है। सांसदों के निलंबन ने भाजपा के कायर चेहरे को उजागर कर दिया है।’ संसद परिसर में लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास धरना देते हुए टीएमसी सांसद डोना सेन ने गाना भी गाया। इस दौरान ‘आप’ सांसद संजय सिंह ने सेन का हौसला बढ़ाया।

Share
Now