6 साल की माहिरा ने रखा रोजा.. परिवार में खुशी

झालावाड़ से ब्यूरो चीफ आसिफ शेरवानी की रिपोर्ट..


रमजान मुबारक के पाक महीने का पहला रोजा 6 वर्षीय माहिरा पुत्री खालिद इमामबाड़ा मोहल्ला वार्ड नंबर 43 झालावाड़ निवासी ने रोजा रखकर मुल्क मैं अमन चैन की दुआ की
माहिरा ने 3 बजे उठकर सभी के साथ दुआ पढ़कर सहरी की फिर फज्र की नमाज अदा की और खुशी का इजहार किया माहिरा की छोटी उम्र में रोजा रखने पर वार्ड वासियों ने माला पहना कर एवं तबरुक देखकर हौसला बढ़ाया

Share
Now