Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

नाबालिग छात्र पर फिदा हुई 40 साल की टीचर- 1 साल तक 16 साल के छात्र के साथ किया ये काम….

मुंबई से दिल दहलादेने वाला मामला सामने आया है , जहाँ पुलिस ने एक जाने माने स्कूल से एक महिला टीचर को गिरफ्तार किया है। महिला टीचर पर आरोप लगे है की उसने नाबालिक छात्र का यौन उत्पीड़न किया , यही नहीं महिला टीचर ने छात्र का वीडियो भी बनाया और उसे दुबारा यौन सम्बन्ध बनाने के लिए मजबूर किया गया। गजब तो तब हुआ जब मामले का खुलासा हुआ तो पता चला की ये सिलसिला तक़रीबन 1 साल से चल रहा था. जिसके बाद मामला कोर्ट पहुंचा और अदालत ने शिक्षिका को पुलिस हिरासत में भेज दिया।

पुरा मामला
आरोपी महिला टीचर छात्र को इंग्लिश पढ़ाती थी , और स्कूल में होने वाली एक्टिंग नाटक को भी डायरेक्ट करती थी। पीड़ित छात्र भी उसी नाटक का हिस्सा था, छात्र की उम्र लगभग 16 साल बताई जा रही है जबसे आरोपी महिला टीचर उसके साथ यौन शोषण करती आ रही है। छात्र पर दबाव बनाने के लिए उसने पहले नाबालिक को शराब पिलाई और उसके साथ सम्बंद बनाए ,इतना ही नहीं महिला ने उसकी वीडियो भी बनाई जिससे की छात्र को ब्लैकमेल किया जा सके और उसके साथ दुबारा सम्बन्ध बनाये जा सके। आरोपी महिला ने छात्र के साथ तक़रीबन 1 साल तक सम्बन्ध बनाए , जब पीड़ित छात्र के व्यवहार में बदलाव देखा तो घर वालो ने पीड़ित से बात की और पीड़ित ने परिवार को पूरा घटनाक्रम बताया जिसके आधार पर महिला टीचर को गिरफ्तार किया गया।

इस पुरी घटना से जो भी रूबरू हुआ, वो एक ही सोच में पड़ गया की क्या वाकई एक गुरु इस तरह की हरकत कर सकता है। जहाँ हम अपने बच्चो को शिक्षा ग्रहण करने भेजते है ,अगर वहाँ इस तरह की हरकत हो तो आप सोचिये की आखिर बच्चे सुरक्षित कहाँ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
Now