दिल्ल के ग्रेटर कैलाश-एक थाना इलाके में तेज रफ्तार कार ने तीन महिलाओं समेत चार लोगों को रौंद दिया।
दुर्घटना में घायल महिला की सोमवार शाम को मौत हो गई। जांच में पता चला कि आरोपी कार चालक विनय शराब के नशे में कार चला रहा था।
कार पर दिल्ली पुलिस का फर्जी स्टीकर भी लगा था। पुलिस ने कार मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की है।
पुलिस को अर्चना कॉप्लेक्स के पास मूलचंद से चिराग दिल्ली जाने वाले रोड पर सड़क दुर्घटना होने की सूचना मिली थी।
ग्रेटर कैलाश थानाध्यक्ष अजीत सिंह की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रैंड आई 10 हुंडई कार क्षतिग्रस्त हालत में मिली।
चिराग दिल्ली से मूलचंद जाते हुए दोनों कैरिज्वे पर अर्चना कॉम्पलेक्स के पास रेड लाइट नहीं है। यहां पर पहले लाइट सिग्नल था।
ट्रैफिक पुलिस ने इस लाइट को खत्म करवाकर दोनों तरफ यू-टर्न बना दिए हैं। पैदल यात्रियों के लिए सड़क पार करने की कोई सुविधा नहीं है।