कल से पटरी पर दौड़ेंगी 392 स्‍पेशल ट्रेनें, जानें नियमों से लेकर किराये तक सबकुछ

त्‍योहारी सीजन में बढ़ी मांग को देखते हुए भारतीय रेलवे कल से 392 स्‍पेशल ट्रेनें शुरू कर रहा है। ये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें कोलकाता, पटना, वाराणसी, लखनऊ दिल्‍ली से चलेंगी ताकि दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली, छठ पूजा पर यात्रियों की जबरदत मांग को पूरा किया जा सके। फेस्टिवल स्‍पेशल ट्रेनों के साथ ही लॉकडाउन के बाद अब तक शुरू की जा चुकीं ट्रेनों के लिए आरपीएफ ने सख्‍त नियम जारी किए हैं। इनको तोड़ने पर दोषी को 5 साल तक की जेल के साथ जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

बता दें कि रेलवे ने 12 सितंबर से 80 अतिरिक्त ट्रेनें चलाई हैं, जिन्हें क्लोन ट्रेन नाम दिया गया है। आईआरसीटीसी ने 17 अक्टूबर से प्राइवेट ‘तेजस’ ट्रेनों की सेवा बहाल कर दी है। इसके अलावा हाल में रेलवे ने विभिन्‍न जोन्स को 39 नई ट्रेनों के लिए मंजूरी दी है। रेलवे ने त्योहारों को देखते हुए 196 जोड़ी यानी 392 स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट जारी कर है। ये ट्रेनें 20 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच चलेंगी।

Share
Now