एसवीएम मॉडल पब्लिक स्कूल में‌ यूपी बोर्ड के 33 मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित

एसवीएम मॉडल पब्लिक स्कूल बचीटी के प्रबंधतंत्र द्वारा इंटरमीडिएट और हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया।विगत विद्यालय द्वारा विगत 16 वर्षों से गांव के टॉपर छात्रों को सम्मानित किया जा रहा है‌।

तहसील क्षेत्र के गांव बचीटी स्थित एसवीएम मॉडल पब्लिक स्कूल में इंटरमीडिएट और हाईस्कूल के टॉपर छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की परीक्षा में 70% से अधिक अंक लाने वाले 33 छात्रों को सम्मानित किया गया। स्कूल के प्रबंधक प्रशांत त्यागी ने बताया विद्यालय द्वारा गांव के होनाहार छात्रों को बीते 16 वर्षों से सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंने बताया इस बार भी गांव में 86% अंकों के साथ प्रथम स्थान पाने वाली कक्षा 10 की छात्रा फातिमा त्यागी, 84% अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही कक्षा 10 की छात्रा ही इरम त्यागी, और 81% अंक के साथ तृतीय स्थान पर रही फरहीन त्यागी और इंटरमीडिएट की छात्रा इलमा त्यागी को प्रशस्ति पत्र और ट्राफी देते हुए सम्मानित किया गया। इसके अलावा विद्यार्थी द्वारा 70% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले गांव के ही 33 छात्रों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रशांत त्यागी ने बताया उक्त छात्रों ने जिस प्रकार से ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के प्रति जागरूकता दिखाते हुए परिवार और पूरे गांव का नाम रोशन किया है वह सराहनीय कार्य है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे वरिष्ठ समाजसेवी सचिन त्यागी और राहुल त्यागी ने कहा शिक्षा समाज का एक मुख्य दर्पण है। जिसके माध्यम से व्यक्ति हर मुकाम हासिल कर सकता है। वरिष्ठ अध्यापक हरिमोहन त्यागी और अनिल कुमार ने कहा शिक्षा है वह हथियार है जिसके बल पर कोई भी निर्बल अपने अधिकारों की रक्षा करने के साथ-साथ सफल जीवन जी सकता है। इस दौरान स्कूल के प्रबंधन तंत्र और स्टाफ द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम को वरिष्ठ अध्यापक शुभम त्यागी, चौधरी सुदेश पाल और मास्टर अंकित ने संबोधित किया। इस मौके पर प्राची चौधरी, छवि त्यागी, नीता सैनी, मीनाक्षी त्यागी, मनीषा बर्मन, साक्षी त्यागी, अंजलि त्यागी आदि मौजूद रहे।

Share
Now