रेस्टोरेंट में कस्टमर ने 2800 का खाया खाना- टिप में दे दिए 12 लाख.. वेटर के छलक गए आंसू…..

  • एक कस्टमर ने करीब 28,00 रुपए के खाने के ऑर्डर दिया।
  • वेटर ऑर्डर लेकर आया।
  • कस्टमर ने खाना खाया और बिल के साथ करीब 12 लाख रुपए की टिप दी।
  • मामला अमेरिका के न्यू इंग्लैंड के न्यू हैम्पशायर का है। 

न्यू हैंपशायर, अमेरिका। कहते हैं ना कि सबके दिन बहुरते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक रेस्टोरेंट्स में 28 सौ रुपए का खाना खाने के बाद एक शख्स ने वेटर को 12 लाख का टिप दे दिया। ये देखकर वेटर के आंसू छलक आए।

कस्टमर ने लंदनडेरी के स्टम्बल इन बार एंड ग्रिल में दो चिली डॉग, फ्राइड अचार चिप्स और कुछ कॉकटेल का ऑर्डर दिया था। बारटेंडर ने बताया, वह एक मिस्ट्री मैन था। मैं काफी लंबे समय से ये काम कर रहा हूं, लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे साथ ऐसा कुछ होगा।

टिप देने के दौरान उस वक्त जो भी स्टाफ थे सभी ने टिप को बराबर-बराबर बांटा। बारटेंडर ने कहा, स्टाफ का हर मेंबर उस कस्टमर की दया के लिए आभारी था। कस्टमर ने ये दया ऐसे वक्त में दिखाई, जब कोरोना महामारी की वजह से एक साल में 110,000 से अधिक रेस्तरां और बार बंद करने पड़े।

रेस्तरां के मालिक माइक जरेला ने कहा कि उन्हें तो शुरू में भरोसा ही नहीं हुआ। उन्हें लगा कि उन्होंने रसीद को गलत तरीके से पढ़ा है। मुझे लगा कि टाइप करने में कोई गलती हुई होगी। लेकिन जब मेरे स्टाफ ने बताया कि ये कोई मजाक नहीं बल्कि सही है। तब जाकर मुझे भरोसा हुआ।

Share
Now