डायनामिक कृषांग क्रिकेट चैम्पियनशिप, सीजन -4, वर्ष 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मैच

मैच का शुभारंभ कृषांग क्वांटम स्पोर्ट्स के सदस्य श्री शेखर सुमन ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया और खिलाड़ियों का हौसला आफजाई किया!
महादेवपुर ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए मधुरमति की टीम 20 ओवर में 133 रन बनाए, मधुरमति के बल्लेबाज समर आनंद ने सर्वाधिक 44 रन बनाए। और रितेश ने तीन विकेट तीन ओवर में लिए,
महादेवपुर की टीम जबाब में बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर 3 बॉल में सेमीफाइनल मैच को 6 विकेट से जीत लिया और फाइनल में प्रवेश किया।
महादेवपुर के बेहतरीन बल्लेबाज उत्कर्ष को उनके बल्लेबाजी बेहतरीन गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण के लिये मेन ऑफ द मैच चुना गया, उन्हें यह अवार्ड कृषांग क्वांटम स्पोर्ट्स के सदस्य श्री शेखर सुमन ने प्रदान किया। आज के मैच का अम्पायरिंग प्रभास कश्यप और चंदन चौधरी कर रहे थे जबकि स्कोरर मदन और डिजिटल स्कोरर आयुष थे। आगामी कल फाइनल मैच 29 दिसंबर,2024 को महादेवपुर बनाम सनातन फाउंडेशन देवघर के बीच खेला जाएगा
मौकेपर उपस्थित थे- संजय झा शिवनारायण झा, सुबोध झा, राकेश सिंह, प्रदीप भगत, चंदन कुमार, प्रदीप कुमार, रंजीत यादव, गौरव किशोर झा,मिलन कुमार, सावन सिंह,अंजनी मिश्रा, संजय मिश्रा, छोटू व अन्य।
दर्शक दिरगाह में अपना गरिमामई उपस्थित देकर कृषांग क्वांटम स्पोर्ट्स के संस्थापक श्री रतन कुमार मिश्रा ने खिलाड़ियों का हौसला बुलंद करने का कार्य कर रहे थे। मनोरंजन प्रसाद, ब्यूरो चीफ, बांका।

Share
Now