जयपुर की 25 वर्षीय रुखसाना ने एक साथ दिया 5 बच्चों को जन्म,
पांच बच्चों मैं एक बच्चा मूर्ति निकला जबकि,
चार बच्चे बच्चों में 3 बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं,
जबकि 1 बच्चे का वेंटिलेटर पर इलाज चल रहा है,
जयपुर: आप किसी एक मेहमान का इंतजार कर रहे हों और अचानक पांच-पांच मेहमान आ धमकें तो आपकी स्थिति कैसी होगी. हालांकि राजधानी जयपुर की सांगानेर निवासी रुखसाना की कहानी इससे बिल्कुल अलग है,
लेकिन वहां खुशी, अचम्भे और दुख की अनुभूति एक साथ हुई. राजधानी के जनाना अस्पताल में चिकित्सकों ने एक ऐसा ही दुर्लभ ऑपरेशन किया है जहां एक 25वर्षीय रुखसाना नाम की महिला ने एक साथ पांच बच्चों को जन्म दिया.
लेकिन डिलीवरी के दौरान एक बच्चा मृत निकला. जबकि चिकित्सकों की देखरेख में 2 लड़की और 2 लड़कों का उपचार किया जा रहा है जिसमें गंभीर हालत के चलते एक लड़की का वेंटिलेटर पर उपचार किया जा रहा है.
वहीं सांगानेर निवासी रुखसाना की यह तीसरी डिलीवरी बताई जा रही है.